Video Of Day

Latest Post

रांची नगर निगम की बनेगी टाउन वेंडर कमेटी


रांची। रांची नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सर्वेक्षित 5,091 फुटपाथ दुकानदारों के पंजीकरण और विक्रेता पहचान पत्र वितरण की प्रक्रिया को लेकर नगर निगम कार्यालय में 16 मार्च को बैठक हुई। इसकी अध्‍यक्षता नगर अभियान प्रबंधक विकास कुमार ने की। मौके पर फुटपाथ दुकानदारों के समावेशी विकास पर चर्चा की गई। झारखंड शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ दुकानदार महासंघ के अध्यक्ष कौशल किशोर ने बताया कि इसमें टाउन वेंडर कमेटी के संवैधानिक गठन का निर्णय लिया गया। इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठन को कमेटी में जगह मिलेगी। उनका बायलॉज देखकर काम किया जाएगा।
रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ की महासचिव अनिता दास और अध्यक्ष दीपक सिंह के मुताबिक 19 मार्च तक हॉकरों के निबंधन प्रक्रिया पर मांगे गए हैं। रजिस्ट्रेशन प्रपत्र के सरलीकरण का निर्णय लिया गया। बाजार में संघ के साथ मिलकर कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन कार्य प्रारंभ किया जाय। पूर्व के रजिस्ट्रेशन को रद्द कर एक अप्रैल के बाद प्रारम्भ किया जाय। बैठक में नेशनल हॉकर फेडेराशन के राष्ट्रीय महासचिव शक्तिमान घोष सहित फुटपाथ दुकानदार महासंघ के इश्तेयाक अहमद, रमेश कुमार, श्रवण कुमार, चंदन कुमार, विनय दास, इस्राफील अहमद, दिनेश पासवान भी मौजूद थे।

No comments