Video Of Day

Latest Post

नि:शुल्क सत्तू बैंक के साथ शुरू हुआ शुद्ध पेयजल काउंटर


गढ़वा। कचहरी रोड के अलका बजाज परिसर में गरीबों के नि:शुल्‍क सत्‍तू बैंक 25 अप्रैल से शुरू हो गया। इसका शुभारंभ एसपी मो अर्सी ने किया। उन्‍होंने अपने हाथों से राहगीरों को सत्तू और शुद्ध पानी पिलाया। एसपी ने कहा कि संचालक शौकत खान इंसानियत के लिए मिसाल कायम किये हुए हैं। निशु:ल्क बैंक खोलकर मानवता की सेवा कर रहे हैं। ये गढवा जिले के साथ झारखंड के लिए अनुकरणीय है। ऐसा नि:शुल्क बैंक मैंने कहीं नहीं देखा। शायद भारत का पहला नि:शुल्क बैंक गढ़वा में हैं। हम सभी को ऐसे नेक कार्यों में कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए। वरीय अधिवक्‍ता बुल्लू बाबू ने कहा कि मानवता की सच्ची सेवा देखना हो तो गढ़वा आएं।
शहीद आशीष कुमार तिवारी के पिता ने राहगीरों को सत्तू पिलाते हुए कहा कि शौकत खान ने मेरे बेटे के नाम पर सेवा कर रहे हैं। शौकत खान को देखकर लगता है मेरा बेटा शहीद नहीं हुआ है। शौकत खान के रूप में जीवित है। देश की सेवा कर रहा है। श्री खान ने कहा कि गरीबों की सेवा में निस्वार्थ समर्पित हूं। गरीबों की लगातार सेवा करता रहूंगा। हमारा हर कार्य शहीद आशीष कुमार तिवारी के सम्मान में समर्पित रहेगा। आरओ फ्रिजर के डोनर ऐजाजुल हक ने कहा कि श्री खान के कामों से प्रभावित होकर कपड़ा बैंक को फ्रिजर डोनेट किया। यह आम राहगीरों के लिए वरदान बनेगा।

No comments