Video Of Day

Latest Post

आदिवासी जाति बचाओ महारैली: 36 मजिस्ट्रेट सहित 800 पुलिस बल तैनात

रांची। आदिवासी जाति बचाअो महारैली का आयोजन गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है। 36 दंडाधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसको लेकर डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने संयुक्ता देश निकाला है।

महारैली का ये है उद्देश्य
32 आदिवासी जाति रक्षा समन्वय समिति द्वारा 32 आदिवासी जाति बचाओ महारैली माेरहाबादी मैदान में की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए समिति के संयोजक तथा पूर्व मंत्री देवकुमार धान ने कहा कि पूरे राज्य के 32 आदिवासी जनजातियों के लाखों लोग इस रैली में हिस्सा ले रहे हैं। यह रैली कुरमी और तेली को आदिवासी बनाए जाने के प्रयास के विरोध में तथा सरना धर्म कोड की मांग को लेकर किया गया है।

23 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए
आदेश के अनुसार महारैली के कार्यक्रम स्थल पर सात तथा स्टेटिक के रूप में 23 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। प्रदर्शनकारियों पर नजर रखने के लिए सदर थाना क्षेत्र, ओरमांझी, नामकुम, तुपुदाना, कांके, डोरंडा, जगन्नाथपुर, चुटिया, लालपुर, बरियातू, हिंदपीढ़ी, सुखदेव नगर, कोतवाली, गोंदा, डेली मार्केट, लोअर बाजार, अरगोड़ा सहित 17 अलग-अलग स्थानों पर कुल 48 मोटरसाइकिल दस्ता तैयार किया गया है।

बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम को कैंप जेल
हर दंडाधिकारी के साथ एक उपाधीक्षक व दो पदाधिकारी सहित 40-50 लाठी बल व महिला पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम के लिए छह दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं, मोरहाबादी स्थिति बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम को कैंप जेल बनाया गया है। महारैली को लेकर अग्निशमन की व्यवस्था रहेगी। वहीं, जिला प्रशासन के द्वारा वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

No comments