Video Of Day

Latest Post

पीएम मोदी ने की स्वर्गीय बहुगुणा की तारीफ, जारी हुआ डाक टिकिट

नई दिल्ली। चीन यात्रा पर जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कद्दावर राजनीतिज्ञ स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के सम्मान में तैयार हुआ डाक टिकिट जारी किया। डाक टिकिट जारी करने के बाद उन्होंने कहा कि वे एक सम्मानीय नेता थे और देश उन्हें कभी नही भूल सकता ।

दिल्ली में उनके 7 रेसकोर्स रोड स्थित सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम इस विशेष कार्यक्रम में मोदी ने बहुगुणा के बचपन से जुड़ी एक घटना के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि बहुगुणा के पिता पटवारी थे। एक बार जब वह अपने पिता के साथ कहीं जा रहे थे तो सामने से आ रहे गोरे अफसर को नमस्ते करने से उन्होंने पिता को मना कर दिया। उन्होंने कहा कि बहुगुणा बचपन से ही क्रांतिकारी थे। आजादी की लड़ाई में सक्रिय भागीदारी के साथ उन्होंने राजनीति में इंदिरा गांधी से टक्कर ली।

भाषण के अंत में उन्होंने कहा कि बहुगुणा की विचारधारा चाहे जो रही हो, लेकिन उन्होंने देश के लिए काम किया और यही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

No comments