Video Of Day

Latest Post

ओमकारेश्वर मंदिर का वार्षिकोत्सव 30 अप्रैल को


लोहरदगा। जिले के सेन्हा प्रखंड के बदला पंचायत अंतर्गत आरा हंसा गांव स्थित ओमकारेश्वर महादेव मंदिर का वार्षिकोत्सव 30 अप्रैल को होगा। मंदिर समिति के बलबीर देव और दिलीप देव ने बताया कि सुबह आठ बजे से विशेष पूजा अर्चना और महाआरती होगी। दोपहर दो बजे से भंडारे का आयोजन किया गया है। शहर और आसपास के तमाम भक्तजनों से आग्रह किया गया है कि वे भंडारे में शामिल होकर भगवान भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण करें।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर कमेटी से जुड़े डॉ टी साहू, डॉ एसएन सहाय, बलराम कुमार साहू, वीके बालान्जिनप्पा, संतोष कुमार मुखर्जी आदि ने विचार विमर्श किया है। बलबीर देव ने कहा कि आराहांसा गांव के इस एकमात्र शिवालय की स्थापना चार साल पहले सबने मिलकर की थी। अब मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है। बताते चलें कि गांव में प्राचीन शिवलिंग स्थापित था। उसे भव्यता प्रदान करते हुए मंदिर का रूप दिया गया। इस परिसर में हनुमान मंदिर भी है।

No comments