Video Of Day

Latest Post

बाल मेला बच्‍चों ने पेश किया सांस्‍कृतिक कार्यक्रम

लोहरदगा। कैरो प्रखंड के गजनी पंचायत के चाल्हो में वनवासी कल्याण केंद्र अंर्तगत संचालित एकल विद्यलय के तत्वावधान बाल मेला का आयोजन रविवार को किया गया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मनमोह लिया। मुख्य अतिथि प्रंतीय सह संग़ठन मंत्री कैलाश उरांव ने कहा कि केंद्र बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देता है। इसके कारण वे विकास के रास्ते में अग्रसर हैं। प्रंतीय एकल विद्यालय प्रमुख कामेश्वर साहू ने कहा कि वनवासी कल्याण केन्द्र के एकल विद्यालय द्वारा गरीब भैया बहनों को संस्कार युक्त शिक्षा दिया जाता है।
जिला संगठन मंत्री ब्रजमनी पाठक ने अतिथियों का परिचय कराया। कैरो संच के संरक्षक गंगा प्रसाद ने संच का वृत चार्ट पेश किया। इस कार्यक्रम में कैरो संच सचिव बजरंग उरांब, मंगल उरांव, एतवा उरांव, सुकरा उरांव, धनेश्वर साहू, रविनन्दन शुक्ला, मनमोहन राम, जगनारायण महतो, उमेश उरांव, कैरो संच के अंतर्गत आठ एकल विद्यालय के भैया-बहन और आचार्य उपस्थित थे।

No comments