Video Of Day

Latest Post

विधानसभा उप चुनाव पर रायशुमारी करेगा मोर्चा

रांची। झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा ने विधानसभा उप चुनाव पर चर्चा की। इसके मद्देनजर सिल्‍ली और गोमिया का दौरा किया जाएगा। उसके बाद हजारीबाग में कार्यसमिति की बैठक कर अंतिम रणनीति तैयार की जाएगी। यह निर्णय मोर्चा की रविवार को रांची के रेडियम रोड स्थित होटल आलोका सभागार में वैश्य दिवस कार्यक्रम में लिया गया। भाभाशाह जयंती भी मनाई गई। केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु, प्रधान महासचिव शंकर प्रसाद गुप्ता सहित उपस्थित पदधारियों और सदस्यों ने भामाशाह के चित्र पर पुष्पांजलि देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मौके पर विमर्श के बाद तय किया गया कि गोमिया और सिल्ली विधानसभा उपचुनाव में उसी दल या उम्मीदवार को समर्थन दिया जायेगा, जो वैश्य मोर्चा के मुद्दों को मानेगा। यह भी तय हुआ कि 4 मई को गोमिया और 5 मई को सिल्ली का दौरा किया जायेगा। वैश्य मोर्चा के कार्यकर्ताओं से मिल कर राय शुमारी की जायेगी। हजारीबाग में 20 मई को केंद्रीय पदधारियों की बैठक होगी। उसमें आगे की रणनीति और आंदोलन की घोषणा की जायेगी।

बैठक में यह भी तय किया गया कि राज्य सरकार को ज्ञापन सौंप कर विधानसभा भवन में भामाशाह सहित तमाम वैश्य विभूति और आंदोलनकारियों की तस्वीर लगाने की मांग की जाएगी। कक्षा चार से सात तक की क्लास में उनकी जीवनी पढ़ाने की मांग भी की जाएगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु और संचालन प्रधान महासचिव शंकर प्रसाद गुप्ता ने किया। धन्यवाद केंद्रीय प्रवक्ता प्रो सूरज नंदन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष पंचानन साहु, केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा मंडल, राजीव राज, गुलाब प्रसाद साहु, बीरेंद्र कुमार, कपिल प्रसाद साहु, रामजी प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद साहु, शिवपूजन प्रसाद साहु, संजीव जायसवाल, अनिल साहु, राहुल कुमार साहु, इंदुभूषण गुप्ता, गुड्डू साह, विजय कुमार साहु, अनिल वैश्य, राजेंद्र प्रसाद साहु, पवन सोनी भी उपस्थित थे।

No comments