Video Of Day

Latest Post

सड़क सुरक्षा सप्‍ताह पर ऑटोबाइक्‍स ने निकाली रैली


रांची। हीरो मोटोकार्प की रांची के मेन रोड स्थित डीलर ऑटोबाइक्‍स हीरो द्वारा राष्‍ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्‍ताह पर शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गई। निदेशक हेमंत जैन ने बताया कि रैली के माध्‍यम से गाड़ी चलाने के सुरक्षित तरीके और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया। रैली में हीरो मोटोकार्प के सर्विस इंजीनियर नीतीश कुमार भी शामिल हुए।
इसी क्रम में गुरूनानक स्‍कूल में चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। सफल प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ मनोहर लाल ने पुरस्‍कृत किया। विजेताओं में प्रथम कक्षा सात बी की अपूर्वा उरांव, द्वितीय कक्षा आठ ई की सिमरन कौर, तृतीय कक्षा छह डी के सौद हुसैन रहे। सांत्‍वना पुरस्‍कार कक्षा सात ए की उजमा आसीफ और सात ए की मेहर फातीमा रही।

1 comment: