Video Of Day

Latest Post

कुर्सी लगा हाजिरी की निगरानी की बीएयू वीसी ने


रांची। बिरसा कृषि विश्‍वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल कर्मियों की हाजिरी की निगरानी में लगे हैं। वे विभागों के औचक निरीक्षण पर भी निकलने वाले हैं। उन्‍हें शिकायत मिली है कि कर्मी लेट लतीफ ऑफिस आते हैं। लंच में जाने के बाद देर से ऑफिस आते हैं। कई बार तो आते ही नहीं हैं। शिकायत की हकीकत जानने शुक्रवार को मुख्‍यालय में वीसी खुद कुर्सी लगाकर बैठ गए। बताया जाता है कि सुबह दस बजे से वह दो घंटे वहां बैठे रहे। कर्मियों की गतिविधियों को गौर करते रहे। 

बताया जाता है कि सुरक्षा प्रहरी के हाजिरी बनाने की बात कहने पर एक निदेशक ने इनकार कर दिया था। आदेश तक मांग दिया था। इसके बाद ही ऑफिस टाईम की जानकारी देते हुए आदेश जारी किया गया। काफी कर्मचारियों को लंच की अवधि से परेशानी है। उनका कहना है कि वे ऑफिस में लंच लेकर नहीं आते हैं। घर जाते हैं। ऐसे में आधा घंटा पर्याप्‍त समय नहीं है। आने-जाने में देर हो जाती है। उनका कहना है कि अवधि का पालन करने के लिए प्रशासन मुख्‍यालय में कैंटीन की व्‍यवस्‍था कर दें। इसके लिए जगह पहले से आवंटित है। कई बार प्रशासन को बोला भी जा चुका है। इसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

No comments