Video Of Day

Latest Post

उपचुनाव : शांतिपूर्ण मतदान में सबका सहयोग आवश्यक: DC

बोकारो। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल एवं  भारत निर्वाचन आयोग से आये प्रतिनिधियों ने गोमिया विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बोकारो परिसदन में बैठक आयोजित की। उपायुक्त श्री बरणवाल ने कहा कि गोमिया विधानसभा एक अति संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र है, इस दृष्टिकोण से शांतिपूर्ण मतदान हेतु सबका सहयोग अति आवश्यक है। 
             
उपायुक्त श्री बरणवाल ने कहा  कि सभी राजनीतिक दलो को चुनाव प्रक्रिया के प्रारंभ से अंत तक जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करे। उन्होंने राजनीतिक दलों को जानकारी दी कि इस उपचुनाव में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी, बेरमो (तेनुघाट) श्री प्रेमरंजन होंगे। उनके अनुसार इस उपचुनाव में लगभग 1100 बैलेट यूनिट एवं लगभग 400 कन्ट्रोल यूनिट का प्रयोग किया जाएगा। 03 मई से 10 मई तक नामांकन होगा, 11 मई को स्क्रूटिनी, 14 मई को नाम वापसी,  28 मई को मतदान एवं 31 मई को वोटों की गिनती की जाएगी। उन्होनें राजनीतिक दलों से रेडामाईज़ेशन के दौरान उपस्थित रहने को कहा तथा आदर्श आचार संहिता का पालन करने का निदेश दिया।
      
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव श्री के. एन. धर, अवर सचिव श्री राजीव कुमार , पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिक एस, उप विकास आयुक्त श्री रवि रंजन मिश्रा, निदेशक डी. आर. डी. ए. श्री संदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री प्रेमरंजन, ए एसपी श्री संजय कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

No comments