Video Of Day

Latest Post

जेईई मेंस के रिजल्‍ट से सीसीएल को मिली दोहरी खुशी


रांची। जेईई मेंस के रिजल्‍ट से सोमवार को कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल को दोहरी खुशी मिली है। कंपनी के आईसी विभाग के वरीय प्रबंधक एस झा के पुत्र प्रकृति प्रवर ने राज्‍य में दूसरा स्‍थान मिला। अखिल भारतीय स्‍तर पर उसे 96वां रैंक मिला है। यही नहीं, कंपनी की सीएसआर कार्यक्रम के तहत संचालित सीसीएल के लाल/लाडली योजना से 12 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। 
जानकारी हो कि यह योजना वर्ष 2012 में शुरू हुई थी। इस योजना के तहत 22 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्‍क रहने, खाने और पढ़ाने का खर्च कंपनी वहन करती है। इनका चयन राज्‍य भर से किया जाता है। कंपनी के गांधीनगर कालोनी में रखकर उन्‍हें नि:शुल्‍क कोचिंग दी जाती है। कंपनी में काम करने वाले अधिकारी उन्‍हें मार्गदर्शन देते हैं। सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, निदेशक आरएस महापात्र, एके मिश्र और डीके घोष ने बच्‍चों की इस सफलता पर खुशी जताई है।

No comments