Video Of Day

Latest Post

सीसीएल की कई खदानों को मिला पुरस्‍कार


बोकारो। वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह 22 अप्रैल को टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो के स्पोर्ट्स कांपलेक्‍स में हुआ। इसका आयोजन खान सुरक्षा महानिदेशालय रांची और कोडरमा क्षेत्र के तत्वांवधान में तथा टाटा स्टील की मेजबानी में किया गया। इस अवसर पर कोल कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन सहित परियोजनाओं को विभिन्न वर्ग में पुरस्कार दिया गया। सीसीएल की कई खदानों को पुरस्‍कार मिला।

भूमिगत खदान में प्रथम : भुरकुंडा, द्वितीय : केदला, तृतीय : ढोरी खास ग्रुप ए खुली खदान माईन्स प्रथम : टाटा एसई, द्वितीय : पिपरवार, तृतीय : उरीमारी ग्रुप बी खुली खदान माईन्स प्रथम : कथारा, द्वितीय : गि‍द्दी सी, तृतीय : कारो आउटसोर्सड खुली खदान माईन्स प्रथम : आम्रपाली,  द्वितीय: रोहिनी,  तृतीय: तापिन नार्थ को मिला। मुख्य अतिथि महानिदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय, प्रशांत कुमार सरकार सहित डॉ असीम कुमार सिन्हा,  के नागेश्वर राव, सीसीएल के डीटीओ एके मिश्र और वाइस प्रेसिडेंट, टाटा स्टील राजीव सिंघल मौजूद थे। स्वागत महाप्रबंधक (कोल) टाटा स्टील संजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर सीसीएल, एनटीपीसी, टाटा स्टील तथा अन्य ने सुरक्षा प्रदर्शनी लगाई। सुरक्षा पत्रिका स्मारिका का विमोचन भी हुआ।

No comments