Video Of Day

Latest Post

सीएम के सलाहकार को प्रतिमाह अब 1.44 लाख वेतन-भत्ता, अन्य कर्मियों का भी वेतन बढ़ा

  • सीएम, पूर्व सीएम व मंत्रियों की निजी स्थापना में पदस्थापित वाह्य कोटि के पदाधिकारियों-कर्मियों के वेतन-भत्ता में बढ़ोत्तरी
रांची। राज्य मंत्रिपरिषद ने 7वें वेतन पुनरीक्षण के आलोक में राज्य कर्मियों के अनुरुप मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रीगण की निजी स्थापना में पदस्थापित वाह्य कोटि पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों के वेतन, भत्ता एवं अन्य सुविधाओं में 1 जनवरी 2016 के प्रभाव से संशोधन किया गया है।  

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार को अब 1.50लाख की जगह 1.72लाख प्रतिमाह का वेतन-भत्ता मिलेगा, हालांकि जुलाई 2017 से यह पत्र समाप्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार को अब 1.19लाख की जगह 1.44लाख, मुख्यमंत्री के सलाहकार को भी 1.19लाख की जगह 1.44लाख प्रतिमाह, वरीय आप्त सचिव को 1.03लाख की जगह 1.18लाख, पूर्व मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव को भी 1.03लाख की जगह 1.18लाख, मुख्यमंत्री व मंत्रियों के आप्त सचिव को 45630 की जगह 53100 प्रतिमाह, मुख्यमंत्री के निजी सहायक को 38565 की जगह 44900, दिनचर्या लिपिक को 22298 की जगह 25500, चालक को 17393 की जगह 19900, रसोईयां को 17393 की जगह 19900, आदेशपाल को 13613 की जगह 18000 और सफाई कर्मिचारियों को 12972 की जगह संविदा के आधार पर कार्यरत कर्मियों के लिए वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर संशोधित दर दिया जाएगा।

No comments