Video Of Day

Latest Post

व्‍हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया सीसीएल निदेशक ने


रांची। राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक बुधवार को सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र की अध्यक्षता में सीसीएल मुख्यालय के कोयला कक्षमें हुई। उन्‍होंने कहा कि सीसीएल मुख्‍यालय और क्षेत्रों में राजभाषा को बढ़ाने के लिए कटिबद्व है। कंपनी के मुख्‍यालय और क्षेत्रों में पदस्‍थापित नये प्रशिक्षु को राजभाषा से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्‍होंने राजभाषा विभाग को निर्देंश दिया कि राजभाषा से संबंधित शब्‍दकोश को प्रकाशित कर मुख्‍यालय एवं क्षेत्रों में वितरण करें। मुख्‍यालय और क्षेत्रों के नोडल अधिकारी को एक व्‍हाट्सएप ग्रुप बनाने का भी निर्देंश दिया। इस अवसर पर सीसीएल मुख्‍यालय और क्षेत्रों द्वारा प्राप्‍त तिमाही रिपोर्ट का विस्‍तार से प्रबंधन प्रशिक्षु देविक दिवेश ने प्रस्‍तुत किया। इस अवसर पर मुख्यालय से महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष सहित क्षेत्रों के राजभाषा के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। संचालन और  स्‍वागत महाप्रबंधक (कर्मचारी स्‍थापना) विनीता शरण और धन्‍यवाद सहायक प्रबंधक (सचिवालय) बलिराम सिंह ने किया।

No comments