Video Of Day

Latest Post

हॉली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में ‘अर्थ डे’ मनाया गया

रांची। इटकी रोड स्थित हॉली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार को ‘अर्थ डे’ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के ‘इको क्लब’ के विद्यार्थियों ने शिक्षक राकेश कुमार के निर्देशन में अनेक मॉडल और कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विभिन्न मॉडलों में आठवीं कक्षा की आयुशी, रूपाली, रश्‍मि, गीतिका और कोमल के मॉडल ‘गिभ अर्थ ए हैंड’, छात्र अमर और यश के मॉडल ‘वर्ड वाटर फीडर’ एवं आठवीं कक्षा की ही छात्रा सृष्टि और रिया के मॉडल ‘सेल्फ वाटरड् प्लान्ट्स’ सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। शिक्षक राकेश कुमार ने ‘झूम-झूम, फूल-फूल’ की बोल पर रवीन्द्र संगीत पेश कर सभी का मन मोह लिया। कक्षा नवमीं की छात्रा रितिका कुमारी ने अपने भाषण में ‘अर्थ डे’ के महत्त्व पर प्रकाश डाला। कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर ही हम अपनी पृथ्वी को बचा पाएंगे। ग्लोबल वार्मिंग, एसिड रेन, ओजोन लेयर के नष्ट होने और प्रदूषण जैसी समस्याओं का समाधान कर पाएंगे।
कार्यक्रम में प्राचार्या श्रीमती आरती दयाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए ‘अर्थ डे’ को मनाए जाने के उद्देष्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम अपने छोटे-छोटे योगदान के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक कदम उठा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन सेक्षन इंचार्ज अनुराधा चटर्जी ने किया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थी और शिक्षणगण उपस्थित थे।

No comments