Video Of Day

Latest Post

पाम इंटरनेशनल स्‍कूल में ताईक्‍वांडों प्रशिक्षण सह ग्रेडिंग


रांची। ताईक्‍वांडो टाइगर्स मार्शल आर्ट रांची के तत्‍वाधान में दो दिवसीय विशेष ताईक्‍वांडो प्रशिक्षण सह ग्रेडिंग के पहले चरण का कार्यक्रम 21 अप्रैल को पाम इंटरनेशनल स्‍कूल पुनदाग हुआ। तकनीकी निदेशक एवं झारखंड अध्‍यक्ष मास्‍टर मो शहाबुद्दीन के नेतृत्‍व में इसका आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सह ग्रेडिंग में 50 छात्राओं ने भाग लिया, जिसे प्रशिक्षक शहाबुद्दीन ने मार्शल आर्ट की मानव जीवन में उपयोगिता के बारे में बताया। पढ़ाई के साथ-साथ युद्ध कला को सीखना भी अनिवार्य है। ताईक्‍वांडो ट्रेनिंग में एक्‍यूरेसी, स्‍पीड, पावर और स्‍टेमिना के साथ आत्‍मबल की जरूरत है। ये कला खेल, आत्‍म रक्षा ही नहीं एक जीवन दर्शन भी है। कार्यक्रम सफल बनाने में स्‍कूल की सीनियर ताईक्‍वांडो छात्रा आलिया सदफ और आयशा शाहिद ने सहयोग किया। प्राचार्या श्रीमती फातिमा ने शुभकामनाएं दी।

No comments