Video Of Day

Latest Post

मुक्ति को दें हरमू का विद्युत शवदाह गृह

फाईल फोटो

रांची। राजधानी के हरमू घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह संचालन के लिए मुक्ति संस्‍थान को दिया जाए। इसकी वकालत राज्‍यसभा सांसद महेश पोद्दार ने की। उन्‍होंने इस स्रबंध में मुख्‍यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल को पत्र लिखा है। उन्‍होंने कहा कि शवदाह गृह का निर्माण काफी पहले हो चुका है, लेकिन इसका प्रयोग नहीं हो पा रहा है। वर्षों तक इसका प्रयोग और रखरखाव नहीं होने की वजह से दुबारा इसका प्रयोग शुरू करने में मरम्‍मत कराने की जरूरत होगी। सामाजिक और पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से पारंपरिक तरीकों की तुलना में विद्युत शवदाह गृह के माध्‍यम से शवों का अंतिम संस्‍कार ज्‍यादा उपयुक्‍त है। 

सामाजिक संस्‍था मुक्ति कई वर्षों से लावारिस शवों के अंतिम संस्‍कार का काम कर रही है। सरकार का आदेश मिलने पर विद्युत शवदाह गृह के नियमित और सुचारू संचालन के लिए तैयार है। शवदाह गृह के नाम पर बकाया बिजली बिल का भुगतान संस्‍था नहीं कर पाएगी। न्‍यूनतम मासिक दर पर बिजली उपलब्‍ध कराने पर नियमित भुगतान करते हुए शवदाह गृह के संचालन के लिए तैयार है। श्री पोद्दार ने लिखा है कि मुख्‍यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से इसे चालू करने की घोषणा की थी। इसके मद्देनजर उन्‍होंने यह सुझाव दिया है।

No comments