Video Of Day

Latest Post

पारा शिक्षकों की मांग पर विचार करेगी उच्‍चस्‍तरीय कमेटी


  • मुख्‍य सचिव से शिक्षक प्रतिनिधियों के बातचीत में बनी सहमति
रांची। राज्‍य के पारा शिक्षकों की मांगों पर विचार के लिए उच्‍चस्‍तरीय समिति का गठन होगा। यह समिति अन्‍य राज्‍यों के पारा शिक्षकों की नीति का जायजा लेगी। उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पारा शिक्षकों का मानदेय तय करेगी। समिति में पारा शिक्षकों के सदस्यों को भी शामिल किया जायेगा। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मुख्‍य सचिव सुधीर त्रिपाठी के साथ वार्ता में इसपर सहमति बनी। वहीं पारा शिक्षकों का नेतृत्व कर रहे संजय दुबे ने कहा कि जब तक सरकार लिखित प्रतिवेदन संघ को नहीं देती, तबतक आंदोलन जारी रहेगा। विभागीय पत्र मिलने के बाद पारा शिक्षक आगे की रणनीति तय करेंगे।
मुख्य सचिव से वार्ता के लिए पारा शिक्षक के 8 सदस्य की प्रोजेक्ट भवन गए थे। बतातें चले कि दो सूत्री मांगों को लेकर पारा शिक्षकों ने मुख्‍यमंत्री निवास का अनिश्चित काल तक घेराव करने का निर्णय लिया है। उनका कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ है। उनकी मांगों में सामान काम के बदले सामान वेतन देना और स्‍कूलों के विलय के निर्णय को वापस लेना शामिल हैं। वार्ता में पारा शिक्षक प्रतिनिधि मंडल में संजय दुबे, रिषिकेश पाठक, बजरंग पसाद, विनोद विहारी महतो, सींटू सिंह, मोहन मंडल, नरोरत्न सिंह मुंडा शामिल थे।

No comments