Video Of Day

Latest Post

गरीब बच्‍ची की शादी में मदद की


रांची। शहर की समाजसेवियों ने गरीब बच्‍ची की शादी में मदद की। राजधानी के रातू रोड निवासी स्‍व. रमेश प्रसाद की रिती कुमारी की शादी होने वाली है। नेहा पटवारी, पिंकी अग्रवाल, अन्‍नु पोद्दार, रेखा अग्रवाल, सीमा मोदी, रक्षा अग्रवाल ने उसकी मां सौरण देवी को क्रॉकरी, नए कपड़े, श्रृंगार सामग्री सहित जरूरत के अन्‍य समान सौंपा। ये सामग्री उन्‍होंने पहाड़ी मंदिर के पास स्थित दुर्गा मंदिर में दी।

No comments