Video Of Day

Latest Post

बिजली दरों में वृद्धि जनता के साथ धोखा: आप

रांची। राज्य सरकार द्वारा बिजली दर में बेतहाशा वृद्धि पर आम आदमी पार्टी झारखंड ने आज 28 अप्रैल को हरमू में विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी ने बिजली दरों में वृद्धि को जनता के साथ सरकार का धोखा बताया है। उन्होंने कहा है कि रघुवर सरकार द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई की लुट की जा रही है। झाररवंड में जहाँ 200 यूनिट बिजली की दर पहले 3 रुपये था, जो पहले से हीं ज्यादा उसे बढाकर 5.50 रूपये कर दिया गया है। राँची  जिला संयोजक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि झारखंड सहित पुरे देश में भाजपा कि सरकार आम जनता को लुटने एवं  विभिन्न तरीकों से परेशान करने में लगी है। तथा उद्योगपतियों कि हितैषी बनकर हर प्रकार से फायदा पहुँचा रही है। यही कारण कि एक ओर रघुवर सरकार ने जनता को लुटने के लिए घरेलु बिजली दरों में भारी वृद्धि किया है वहीं दूसरी ओर उद्योगपतियों एवं बड़े व्यवसायियों को फायदा पहुचाया है। भाजपा सरकार उद्योगपत्तियों की दलाल बनकर काम कर रही है एवं आम जनता को लुट रही है।

कोषाघ्यक्ष आलोक शरण ने कहा कि रघुवर सरकार को दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार से सिखने की जरूरत है जो पुरे देश में दिल्ली की जनता को सबसे सस्ता बिजली दे रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में जनता को 200 यूनिट बिजली 1 रूपये एंव 400 यूनिट बिजली 1.45 रूपये दे रही है, जो पुरे देश में सबसे सस्ता है।  पार्टी ने आगे कहा कि रघुवर सरकार जनहित में तुरंत बिजली दर में वृद्धि को वापस ले अन्यथा आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन करेगी। आम आदमी पार्टी जनता को इस तरह से लुटने नहीं देगी। कार्यक्रम के दौरान पार्टी को आम लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला एवं सभी ने पार्टी के इस कदम को सराहा। इस मौके पर पार्टी के कुमार सुशील, पवन पांडे, सुफल टोप्पो, जीत कुमार, प्रियंका श्री, अविनाश नारायण, अशोक महतो, शैलेश कुमार, एस के सिंह,  सहित कई लोग मौजुद रहे।

No comments