Video Of Day

Latest Post

छात्रों को विशेष ढंग से समझाने की मिली प्रेरणा

रांची। राजधानी के कांके स्थित डीएवी नीरजा सहाय में कुशल कक्षा प्रबंधन विषय पर एक अतंर स्कूल कार्यशाला का आयोजन शनिवार को हुआ। मुख्य वक्ता सुषमा प्रिया, प्रेमलता पांंडेय और श्वेता सिन्हा ने शिक्षण के विविध विधियों और उसके कक्षा में प्रयोग से संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्य एसके मिश्रा सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे। शिक्षक के गुण और पाठ्य पद्धति से संबंधित इस कार्यशाला से शिक्षकों को कई बिंदुओं पर नयी जानकारी मिली। उन्हें कक्षा में छात्रों को विशेष ढंग से समझाने की भी प्रेरणा मिली।

1 comment:

  1. Give details of CLASSROOM MANAGEMENT so that we can know

    ReplyDelete