Video Of Day

Latest Post

ऑक्सफोर्ड स्कूल में हुई इंटर हाउस निबंध लेखन प्रतियोगिता

रांची। राजधानी के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में पर्यटन मेला 2018 पर इंटर हाउस निबंध प्रतियोगिता हुई। इसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस निबंध प्रतियोगिता के विषय थे -
1) जल संरक्षण जीवन संरक्षण
2) झारखंंड की विलुप्त होती नदियां
3) सामाजिक मीडिया का युवाओं पर प्रभाव
प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। समाज की समस्याओं के निराकरण के लिए निरंतर चिंतन कर अपनी सामाजिक भागीदारी निभानी चाहिए। यह आज की समय की मांग है। इस अवसर पर विद्यालय की सीसीए इंचार्ज सुश्री श्‍वेता गुहा, सुचंद्रा डे, कुमारी वीणा, वरिष्‍ठ शिक्षक केआर झा सहित अन्य उपस्थित थे।

1 comment:

  1. Good effort of school. Do publish best entries which will prove credibility of your school.

    ReplyDelete