Video Of Day

Latest Post

रासमा के फिर अध्‍यक्ष बने ललित केडिया


रांची। रांची सेनिटरिवेयर मर्चेंट्स एसोसिएशन (रासमा) की वार्षिक आम सभा रविवार को झारखंड चैंबर भवन में हुई। इसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। ललित केडिया फिर अध्‍यक्ष बनाए गए। आदित्‍य भुवालका को सचिव, अनुप अग्रवाल को कोषाध्‍यक्ष, ओम प्रकाश सर्राफ और राजीव खंडेलवाल को उपाध्‍यक्ष, राज कुमार गुप्‍ता और शीतलनाथ ओहदर को सह सचिव और मनोज बंका को सह कोषाध्‍यक्ष बनाया गया। आदित्‍य शर्मा को प्रवक्‍ता बनाया गया। नई कमेटी वर्ष 2018-19 के लिए है। आम सभा में अंजय सरावगी, अरुण शर्मा, अरविंद जालान, विष्‍णु बुधिया, दीपक बुबना, दीपक मारू, गौरव माहेश्‍वरी, हर्ष खंडेलवाल, ओम प्रकाश राजगढिया, प्रदीप सर्राफ, रजनीश कुमार और नीरज मलानी को कार्यकारिणी सदस्‍य मनोनीत किया गया।

मुख्‍य अतिथि झारखंड चैंबर के अध्‍यक्ष रंजीत गाड़ोदिया थे। उन्‍होंने कहा कि चैंबर हर गतिविधि में रासमा का सहयोग करेगा। सदस्‍यों ने नई विद्युत टैरिफ पर आपत्ति जताई। सरकार से पुनर्विचार का आग्रह किया। कहा कि जब तक बिजली की उपलब्‍धता सुनिश्चित नहीं हो जाती, तब तक नई टैरिफ लागू नहीं किया जाए। मौके पर पूर्व अध्‍यक्ष बीपी भुवालका, दीपक बुबना, रंजीत बजाज, दीपक मुरारका, जुगल केडिया, दीपक अग्रवाल, विजय खोवाल, राज किशोर, सौरभ केडिया, हंसराज शर्मा, राहुल कुमार भी मौजूद थे।

No comments