Video Of Day

Latest Post

लायन्स क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने कृत्रिम अंग दिया


रांची। लायन्स क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने रांची के कोकर स्थित निरामया अस्पताल परिसर में स्थित जयपुर फूट केंद्र पर 16 लोगों को कृत्रिम अंग दिया। पिछले दिनों कृत्रिम अंग देने के लिए लगाए गए मेगा  शिविर में इन लोगों को चुना गया था। यह केंद्र भगवान महाबीर विकलांग समिति, जयपुर के सहयोग से चलायी जा रही है।

रांची स्थित केंद्र पर पांव और कैलिपर लगाने एवं उसके बाद की भी सारी सेवाएं उपलब्ध है। सभी आवश्यक और आधुनिक उपकरण निःशुल्क रूप से यहां उपलब्ध हैं। जरूरतमन्द लोग निरमाया अस्पताल मे संपर्क कर सकते हैं।
क्लब ने पिछले दो दिनों में डीएवी स्कूल बरियातु और सरकारी मध्य विद्यालय कोकर में शिविर लगा कर लगभग 900 बच्चों के आंखों की जांच कराई। उसमें 90 बच्चों में चश्में की जरूरत पायी गयी। इस अवसर पर नेमिचन्द अग्रवाल, रतनलाल अग्रवाल, वीके महेंद्रु, राजेंद्र सरावगी, विजय जालान, सुंदरलाल सितंसरिया, योगेंद्र ओझा, सुरेश अग्रवाल, रमेश खेमका,  राजेश गुप्‍‍‍‍ता 'पवन', सुनील केडिया, नीरज कुमार, शशि कुमार भी उपस्थित थे।

1 comment:

  1. Commendable service activity by LIONS CLUB OF RANCHI EAST

    ReplyDelete