Video Of Day

Latest Post

नियमों के खिलाफ काम कर रहा आरआरडीए


  • मुख्‍यमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की
रांची। आरआरडीए के पूर्व सदस्‍य मनोज कुमार पांडेय ने आरोप लगाया है कि बोर्ड के अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष नियमों का उल्‍लंघन कर रहे हैं। कैबिनेट द्वारा पास आदेश की धज्‍जी उड़ा रहे हैं। इस बाबत उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्‍होंने कहा है कि निजी लाभ के लिए नियमों की अनदेखी कर तीन सौ नक्‍शा पास कर दिया है। सदस्‍य रहने के दौरान उन्‍होंने प्राधिकारी के क्षेत्र में बन रहे और बने हुए अपार्टमेंट के संबंध में नियमानुकूल काम करने को कहा था। उसकी अनदेखी कर दी गई। प्राधिकारी के इस कदम से आने वाले दिनों में लोगों का जीना हराम हो जाएगा। बिना नियम के बने कई भवनों में धूप तक नहीं आता है। इससे वहां रहने वालों को विटामिन डी नहीं मिल पाएगा। उन्‍हें कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे भवना में रास्‍ता, नाली, कचरा डंप करने, बच्‍चों को खेलने का मैदान तक नहीं है। पेड़ पौधे भी नहीं लगाए जा रहे हैं। आने वाले समय में पानी की बड़ी समस्‍या होने की आशंका भी है। श्री पांडेय ने जनहित और राज्‍यहित में प्राधिकार क्षेत्र में 2010 से लेकर आज तक बने भवनों और अपार्टमेंटों के नक्‍शे की जांच सीबीबाई से कराने की मांग की है।

No comments