Video Of Day

Latest Post

मृतक किसान के परिजनों को वन विभाग से मिला मुआवजा

महुआडांड। मृतक सेलबेस्तर किसान के परिजनों को सोमवार को महुआडांड वनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी वृन्दा पांडेय के द्वारा चार लाख रुपये का चेक मुआवजा के रूप में दिया गया। रेंजर वृन्दा पांडेय ने बताया कि मृतक सेलबेस्तर किसान को गत चार दिसंबर को छत्तीसगढ़ राज्य से पहुँचे हाथियों के झुंड के द्वारा कुचलकर मार डाला गया था। मृतक उस दिन अपने मवेशी चराने सिरसी पी एफ स्थित कुंभीकोना गया हुआ था, उसी दरम्यान उक्त घटना घटित हुई थी।

सेलबेस्तर किसान की मौत की खबर सुबह उनके परिजनों तथा ग्रामीणों को हुई। जब रात्रि में सेलबेस्तर किसान घर नहीं लौटा तो हैरान परेशान आशंकित घर वालों व ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन करना प्रारंभ किया। तब जाकर मालूम हुआ कि हाथियों ने सेलबेस्तर किसान को मार डाला है। रेंजर वृन्दा पांडेय ने वन विभाग के प्रावधानों के अनुसार मृतक सेलबेस्तर किसान के दो पुत्र कुंवर किसान, कुलदीप किसान तथा दो पुत्री अनुपा नगेशिया व प्यारी नगेशिया को एक-एक लाख रुपये कुल चार लाख रुपये का चेक मुआवजा के रूप में दिया गया। मौके पर वनरक्षी प्रमोद कुमार, समेत काफी संख्या में वनकर्मी मौजूद थे।

No comments