Video Of Day

Latest Post

सिख सेवा सोसाईटी की टीम ने जीता चुनाव


रांची। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, मेन रोड, रांची के चुनाव में सिख सेवा सोसाईटी की टीम विजयी रही। नई कमेेटी का कार्यकाल तीन साल का होगा। चुनाव रविवार को को हुआ था। चुनाव में गुरमीत सिंह, गगन्दीप सिंह सेठी (सोनू), भूपेंद्र सिंह मक्कर, गुरदीप सिंह टिंकू, गुरजीत सिंह छटवाल, गुरमीत सिंह धोनी, हरजीत सिंह, जसप्रीत सिंह नागी, मनदीप सिंह, मोहिंदर सिंह, रंजीत सिंह, सुरेंदर सिंह, सुरजीत सिंह जीतू, तजेंद्र सिंह सनी ने जीत हासिल की। नवनिर्वाचित सदस्य अध्यक्ष और सचिव का चयन करेंगे।

विजयी टीम को झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह सेठी ने बधाई दी। कहा कि जितनी बड़ी जीत होती है, जिम्मेदारी भी उतनी ही ज्यादा होती है। उन्‍होंने नई टीम को आश्‍वस्‍त किया कि वे अल्पसंख्यक आयोग और मैं सिख समाज के विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहेंगे।

विजयी टीम को सिख सेवा सोसायटी के नवजोत अलंग रूबल, कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह टिंकू, राजा बग्घा, टेवेन्दर सिंह, हरविंदर सिंह लाली, रंजीत सिंह, हैप्पी सिंह, हरशरण गांधी, दलजीत सिंह, इकबाल सिंह, कृपाल सिंह, सीएस वाशु, ऋषि चड्डा, सतवंत सिंह, त्रिलोचन सिंह, सतनाम सिंह दुआ, रंजीत सिंह शेरू, समरजीत सिंह ने बधाई दी।

No comments