Video Of Day

Latest Post

सामाजिक संस्‍था ने स्‍कूली बच्‍चों को दी सामग्री


रांची। सामाजिक संस्‍था मेरी उड़ान के तत्‍वावधान में 24 अप्रैल को राजधानी के कांके रोड के हातमा स्थित राज्यकृत मध्य विद्यालय में बालिकाओ को स्‍वच्‍छता, शिक्षा एवं जागरूकता के तहत सामग्री वितरण किया गया। मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती आशा लकडा थी। मौके पर दीप्ति बजाज, मनोज बजाज और किशोर मंत्री, प्रमोद सारस्वत, आनंद गोयल, विजय बजाज, प्रमोद सिन्हा मेरी उड़ान की सचिव नेहा सिन्हा उपस्तिथ थे। सभी बच्चों को पेन्सिल, रबर, कटर, पेंसिल बैग और बालिकाओं को सेनेटरी पैड दिया गया।
मेयर ने कहा कि खेलकूद के साथ पढ़ाई करना जरूरी है। देश, राज्य और समाज तभी तरक्की करेगा, जब हम शिक्षित होंगे। आप ही देश के भविष्य हो। संस्‍था की सचिव नेहा सिन्हा ने कहा कि मैं रांची की बेटी हूं। शिक्षा की बदौलत दिल्ली में कार्यरत हूं। यह सेवा काम कर मुझे खुशी हो रही है। विशिष्ठ अतिथि दीप्ति बजाज ने कहा कि पढ़ाई के साथ अपने व्यक्तित्व का विकास करें। अपने आस पड़ोस में सहयोग भी करे। पढ़ लिखकर ही स्वावलंबी बना सकते है।

No comments