Video Of Day

Latest Post

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने खुदरा डिजिटल बैंकिंग पहलें शुरू की

मुंबई। स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने खुदरा डिजिटल बैंकिंग पहलें लांच की। इन सेवाओं के लांच हो जाने से ग्राहक रियल टाईम आधार पर खाता खोलने से लेकर रिलेशनशिप मैनेजर्स (आरएम) के साथ डिजिटल तरीके से विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। बैंक ने तुरंत डिजिटल खाता खोलने की सुविधा शुरू की। इसकी मदद से ग्राहक ऑनलाइन या मोबाइल इंटरफेस के जरिए अपने आधार की जानकारी का उपयोग कर तत्काल बचत खाता खोल सकते हैं।

श्रृंखलाबद्ध डिजिटल बैंकिंग सेवाएं लांच करते हुए बैंक ने घोषणा की कि ग्राहक अब म्युचुअल फंड्स में निवेश भी कर सकते हैं। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और भारत क्यूआर के जरिए भुगतान करना शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक अपने सेवा अनुरोधों के लिए ऑनलाइन चैट कर सकते हैं। प्रीमियम बैंकिंग ग्राहक आरएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सलाह ले सकते हैं। समाधान प्राप्त कर सकते हैं। बैंक ने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

No comments