Video Of Day

Latest Post

सीएमपीडीआई में कर्मियों को दिलाई गई शपथ

रांची। सीएमपीडीआई मुख्यालय में 28 अप्रैल को वर्ल्ड डे फॉर सेफ्टी एंड हेल्थ एट वर्क दिवस मनाया गया। मौके पर संस्थान के निदेशक बीएन शुक्ला ने कोल इंडिया सुरक्षा झंडा फहराया और कर्मियों को सुरक्षा शपथ दिलायी। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/ईएस) असीम कुमार चक्रवर्ती, मुख्यालय ओर क्षेत्रीय संस्थान-3 के अधिकारी एवं कर्मचारीग उपस्थित थे।
श्री शुक्ला ने कहा कि कोल इंडिया की दुर्घटना शून्य पॉलिसी रही है। दुर्घटना शून्य करने, नई तकनीक अपनाने और नये उपकरणों की हैंडलिंग करने के लिए प्रशिक्षण देने के क्षेत्र में सीएमपीडीआई की महत्वपूर्ण भूमिका है। इन सारे कार्यों से दुर्घटना में कमी आयी है। सुरक्षा स्तर में भी सुधार हुआ है। इसके अलावा हमारे उद्योग में स्वास्थ्य के ऊपर भी खास ध्यान दिया गया है। स्वस्थ श्रमिक ही पूरी तन्मयता और एकाग्रता के साथ अपने कार्यों का बेहतर तरीके से निष्पादन कर सकता है।

No comments