Video Of Day

Latest Post

सुरेश कुमार ने कोल इंडिया चेयरमैन का पद संभाला


रांची। महारत्‍न कंपनी कोल इंडिया के चेयरमैन का पद सुरेश कुमार ने 23 अप्रैल को संभाल लिया। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और केंद्रीय अपर कोयला सचिव हैं। जानकारी हो कि कोयला मंत्रालय ने उनके इस पद के अतिरिक्‍त प्रभार देने संबंधी आदेश 20 अप्रैल को जारी किया था। 
सुरेश कुमार
पद संभालने की सूचना श्री कुमार ने केंद्रीय कोयला सचिव, केंद्रीय कोयला मंत्री के पीएस, मंत्रालय के निदेशक, कोल इंडिय के निदेशक, सभी सहायक कंपनियों के सीएमडी, कोल इंडिय के सीवीओ, कंपनी सचिव को भी दी है। जानकारी हो कि अब तक सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह कोल इंडिया चेयरमैन के प्रभार में थे। तत्‍कालीन चेयरमैन एस भट्टाचार्य के रिटायर होने के बाद ही उन्‍हें इस पद का प्रभार दिया गया था। इस बीच कोल इंडिया चेयरमैन की नियमित नियुक्ति के लिए कोयला मंत्रालय ने 17 फरवरी को इंटरव्‍यू लिया था। अभी रिजल्‍ट का इंतजार हो रहा है।

No comments