Video Of Day

Latest Post

शिक्षा मंत्री से मिलेंगे शिक्षक नियुक्ति अभ्‍यर्थी


रांची। टीजीटी हाई स्कूल अभ्यर्थी जल्‍द ही शिक्षा मंत्री और मुख्‍यमंत्री से मिलेंगे। उन्‍हें शिक्षक नियुक्ति के मामले पर जानकारी देंगे। यह निर्णय अभ्‍यर्थियों की रविवार को रांची के नीलांबर-पितांबर पार्क में हुई बैठक में लिया गया। इसमें राज्‍य के सभी जिलों के अभ्‍यर्थी मौजूद थे। अभ्‍यर्थियों ने हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट और प्राथमिक शिक्षक के लिए रिजर्व रखे गए 25 फीसदी सीटों के भरे जाने पर चर्चा की।

अभ्‍यर्थियों ने बताया कि कार्मिक विभाग की नियुक्ति नियमावली में यह स्पष्ट है कि हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति में प्राथमिक शिक्षक के लिए रिजर्व 25 फीसदी सीट के खाली रह जाने पर सीधी नियुक्ति से भरे जाने का प्रावधान है। हालांकि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाले गये विज्ञापन में इसका कोई जिक्र नहीं है। इसे लेकर छात्र असमंजस में है। अभ्‍यर्थियों का अनुमान है कि इससे 4,000 तक सीटें खाली रह जायेगी। वर्तमान में 18,000 का वेकैंसी है। इस प्रावधान के नहीं होनेपर यह घटकर 14,000 रह जाएंगी। बीते चार अप्रैल को आयोग के सचिव और परीक्षा नियंत्रक से मिलकर वस्‍तुस्थिति की जानकारी दी गई है। शिक्षा सचिव और कार्मिक सचिव को भी इस संबंध में ज्ञापन सौपा गया है। आगे की रणनीति के तहत राज्य के सभी जिलों से उपायुक्त के माध्‍यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा जायेगा।

No comments