Video Of Day

Latest Post

विधायक ने जुंगुर में किया दो माईक्रोलिफ्ट का शिलान्यास

  • 300 एकड़ खरीफ और 150 एकड़ रबी फसल होगी सिंचित
  •  जुंगुर गांव के किसान होंगे खुशहाल
  •  गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का दिया निर्देश

मनिका। विधायक हरिकृष्ण सिंह ने गुरुवार को प्रखंड के जुंगुर गाँव में दो माइक्रो लिफ्ट एरीगेशन योजना का शिलान्यास नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण करके किया।मौके पर विधायक ने कहा इस माइक्रो लिफ्ट योजना से जुंगुर गाँव के सैकड़ो किसान लाभान्वित होंगे।उंन्होंने कहा कि पूर्व में इस स्थल का निरीक्षण किया था।पूर्व का माइक्रो लिफ्ट लगभग 18 वर्ष से बन्द था।उंन्होंने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में यह योजना कारगर साबित होगी।

विधायक ने कहा किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने के लिये वे हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि दोनों माइक्रो लिफ्ट से जुंगुर गाँव के 300 एकड़ खरीफ और 150 रेकड रबी फसल सिंचित होगा।किसान साग सब्जी और अन्य फसल उगाकर अपनी आमदनी बढाएंगे।उंन्होंने कहा कि इस माइक्रो लिफ्ट योजना में बिजली और डिजलपम्प सेट की व्यवस्था की गई है।वहीं इस कार्य के संवेदक को हिदायत देते हुए कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जाएगा।विधायक ने संवेदक को समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया।मौके पर जिप सदस्य महेश सिंह,पूर्व जिप सदस्य रघुपाल सिंह,सांसद प्रतिनिधि बबन पासवान, मनीष सिंह,अजय कुमार गुप्ता,रबिन्द्र सिंह,विकास सिंह,धर्मेन्द्र राम,रामलाल उराँव,चरकु राम,विनोद राम,कृष्णा उराँव समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

No comments