Video Of Day

Latest Post

रातू के चितरकोटा में तालाब के जीर्णोद्धार का शिलान्यास


रांची। क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। रातू प्रखंड का चितरकोटा गांव में भी हर सुविधा उपलब्ध करा रहा हूं। इसके तहत रविवार को इस गांव के बड़ा तालाब का जीर्णोद्धार का शिलान्यास हुआ है। उक्‍त बातें हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने ग्रामीणों से कही। उन्होंने कहा कि गांव की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महिला समूह को मजबूत किया जा रहा है। बैंकों से ऋण दिलाया रहा है। इससे वे रोजगार शुरू कर अपनी आमदनी बढ़ा रही है।

तालाब का जीर्णोद्धार हो जाने से इस गांव की महिलाएं भी मछली पालन कार्यक्रम शुरू कर सकती है। गांव की कई महिलाओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक द्वारा गांव में विकास के लिए विशेष ध्यान दिया जाता है। मौके पर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता सुनील वर्मा ने कहा कि तालाब के जीर्णोद्धार में 39 लाख 24 हजार की लागत आएगी। तालाब पूरी तरह बन जाने के बाद यहां के ग्रामीण खेती करके कमाई कर सकते हैं। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments