Video Of Day

Latest Post

शांति का संदेश देगा पंच मंदिर में होने वाला कार्यक्रम


जमुआ। राज विद्या केंद्र की जमुआ इकाई के तत्वावधान में दो मई से जमुआ प्रखंड के पोबी ग्राम पंचायत स्थित प्राचीन पंच मन्दिर परिसर में कार्यक्रम हो रहा है। यह 12 दिनों तक चलेगा। कार्यक्रम आयोजन की तैयारी की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को पोबी में हुई। इसकी अध्यक्षता शिवशंकर पंडित ने की। इस अवसर पर सर्वधर्म समभाव के हिमायती योगेश कुमार पांडेय ने कहा कि वर्तमान में एक धर्मावलम्बी दूसरे धर्म को नीचा दिखाने के लिए आमदा है। इससे सामाजिक संतुलन बिगड़ा है। सभी धर्मों से सर्वश्रेष्ठ और सर्वोपरि राष्ट्र एवं मानवता का धर्म है।

श्री पंडित ने कहा कि कलुषित मानसिकता को स्वच्छ कर सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाने, शांति का संदेश देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम हो रहा है। शाम सात से नौ बजे तक अंतरराष्‍ट्रीय चिंतक वक्ता प्रेम रावत का प्रवचन प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखा कर शांति का संदेश दिया जायेगा। समीक्षा बैठक में प्रचारक घनश्याम रविदास, उमेश कुमार राय,  दीपू साव, नरेश स्वर्णकार और जीवलाल राणा मौजूद थे।

No comments