Video Of Day

Latest Post

पत्रकारिता के प्रति तेजी से घटा है रूझान


  • इग्नू में पत्रकारिता कोर्स में तेजी से घटे दाखिले
  • देश भर में महज 350 लोगों ने लिया है दाखिला
  • विवि में 10 लाख से अधिक होते हैं नामांकन
नई दिल्‍ली। पत्रकारिता कोर्स में दाखिला लेने के प्रति छात्रों का रुझान तेजी से घट रहा है। इसका खुलासा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विविद्यालय (इग्नू) के हालिया दाखिले के आंकड़े कर रहे हैं। प्रतिवर्ष सभी स्नातक, परास्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दस लाख से भी अधिक छात्रों का नामांकन लेने वाले विवि के सभी क्षेत्रीय केन्द्रों पर नए सत्र में जर्नलिज्‍म डिप्लोमा पाठ्यक्रम में सिर्फ 350 छात्रों में नामांकन कराया है। यह पिछले वर्षो के आंकड़ों की तुलना में बेहद कम हैइग्नू के कई क्षेत्रीय केंद्र ऐसे भी हैं, जहां इस पाठ्यक्रम में एक भी नामांकन नहीं हुए हैं।

विविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया की विवि का सबसे बड़ा क्षेत्रीय केंद्र गांधी दर्शन समिति राजघाट हैं। वहां इस पाठ्यक्रम में एक भी नामांकन नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि राजघाट केंद्र में सभी पाठ्यक्रमों में प्रतिवर्ष सवा लाख के आस पास नए नामांकन होते हैंविवि में यह आंकड़ा करीब दस लाख है। अधिकारी ने कहा अन्य संस्थानों के बारे में तो नहीं कह सकते, लेकिन इग्नू में पत्रकारिता कोर्स में हुए यह दाखिले चौंकाने वाले हैंविविद्यालय ने इस पाठ्यक्रम में कोई परिवर्तन भी नहीं किया है, फिर भी दाखिले के आंकड़ों का इस तरह से कम होना छात्रों के रूझान को दर्शता है। उल्लेखनीय है कि विविद्यालय पत्रकारिता पर परास्नातक पाठ्यक्रम लाने पर भी विचार कर रहा था। फिलहाल अभी वहां डिप्लोमा पाठ्यक्रम उपलब्ध है।

No comments