Video Of Day

Latest Post

हाई स्पीड कनेक्टिविटी पर पंचायत सचिवालय में प्रशिक्षण

जमुआ। भारत नेट परियोजना के तहत भारत संचार निगम लिमिटेड का हाई स्पीड कनेक्टिविटी का पंचायत सचिवालयों में लगाया जाना है। इसे लेकर बुधवार को जमुआ प्रखंड के पंचायत सचिवालय धर्मपुर में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जमुआ प्रखंड ई प्रबंधक सुबोध कुमार वर्मा ने वीएलई को प्रशिक्षित किया। उन्‍होंने सैद्यांतिक और व्‍यवहारिक दोनों तरह की जानकारी दी। श्री वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसके तहत देश के सभी पंचायतो को हाई स्पीड कनेक्टिविटी से लैस करना है। 

वीएलई नेट लगाने में रुचि नहीं लेने वालों पर प्रशासनिक कार्रवाई संभव है। पोबी, कारोडीह, जरीडीह, हरला, प्रतापपुर, पांडेयडीह, धर्मपुर सहित 10 पंचायतो में नेट लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। शेष पंचायतों में संबंधित वीएलई के सहयोग से युद्धस्तर पर कर लिया जायेगा। वीएलई योगेश कुमार पांडेय ने कहा कि उच्च क्षमता नेटवर्क की समस्या से जल्द ही छुटकारा मिलेगा। शहर की तरह ग्रामीण भी पूर्णतः  डिजिटल हो जायेंगे। इस अवसर पर वीएलई मो जहांगीर अंसारी, नवडीहा सरस्वती देवी, चोरगता, गोपाल प्रसाद वर्मा, धर्मपुर वीरेंद्र वर्मा, मेढो चपरखो रंजीत कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।

No comments