Video Of Day

Latest Post

UPSC ने जारी किया सिविल सेवा परीक्षा परिणाम, दुरिशेट्टी अनुदीप बने टॉपर

नई दिल्ली।  यूपीएससी ने शुक्रवार शाम को सिविल सर्विसेज परीक्षा-2017 का परिणाम घोषत कर दिया है।हैदराबाद के दुरिशेट्टी अनुदीप ने देशभर में पहली रैंक हासिल की है। इसी प्रकार अनु कुमारी ने देशभर में दूसरा तथा सचिन गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंकिग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

परीक्षा का परिणाम आने के बाद टॉपर बने प्रतिभागियों के घर खुशी का माहौल बना हुआ है। रिश्तेदार, परिवारजन सहित अन्य लोग उनके घर बधाइयां देने पहुंच रहे हैं।एग्जाम देने वाले कैंडिडेट यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट में कुल 990 लोगों का नाम है। इसमें 476 कैंडिडेट जनरल कैटेगिरी के हैं, 275 कैंडिडेट ओबीसी, 165 कैंडिडेट एससी और 74 कैंडिडेट एसटी कैटेगिरी के हैं।
इन नतीजो में अतुल प्रकाश ने देशभर में चौथा तथा प्रथम कौशिक ने पांचवां स्थान हासिल किया है।अनुदीप गूगल में काम कर चुके हैं। वह साल 2011 में बिट्स पिलानी से ग्रैजुएट हैं। 2013 के यूपीएससी एग्जाम इनकी 790वीं रैंक थी। यूपीएससी मेन एग्जाम 28 अक्टूबर 2017 को हुआ था।

अनुदीप डुरीशेट्टी ने बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉल्जी एंड साइंसेज, पिलानी (बिट्स पिलानी) से इलेक्टॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटशन में ग्रेजुएशन किया है। वर्तमान में वह भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर तैनात हैं।

1 comment:

  1. ANUDEEPJI CONGRATS FOR THE ACHIEVEMENT. BEING AN ANDHRAITE I AM PROUD OF YOU. ONE SUGGESTION GUIDE FEW STUDENTS FREE OF COST WHO ARE NEEDY. THIS WILL BE REAL ACHIEVEMENT SIR

    ReplyDelete