Video Of Day

Latest Post

'आयुष्मान' योजना के तहत सबको 5-5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा: सांसद

देवघर। ग्राम स्वराज अभियान के तहत शंकरी पंचायत में आयुष्मान दिवस से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय सांसद श्री निशिकांत दूबे ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों अर्थात गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को पाँच-पाँच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा। 

उन्होंने आगे कहा कि इस मिशन के तहत लगभग 7 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इस योजना के तहत लोगो को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाएगा; जिसका पैसा केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। साथ हीं उन्होंने कहा कि पैसों के अभाव में जो गरीब लोग अब तक गंभीर बीमारियों का ईलाज नहीं करा पाते थे, वे इस योजना का लाभ मिलने पर आसानी पूर्वक अपना व अपने परिवार का ईलाज करा पाएँगें। इसके तहत  बीपीएल धारक परिवारों का प्रथम चरण में बीमा किया जाएगा, तत्पश्चात आय के आधार पर धीरे-धीरे शेष बचे अन्य परिवारों को भी इस योजना से आच्छादित किया जाएगा।

इस मौके पर वहाँ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत आज आयुष्मान दिवस का आयोजन शंकरी पंचायत में किया गया है, ताकि कार्यक्रम व जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगो को इस संबंध में जागरूक करने का कार्य किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली है कि शंकरी ग्राम का चयन ग्राम स्वराज अभियान हेतु किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाना है, ताकि अधिक से अधिक लोग उससे लाभान्वित हो सके।  हमारा यह प्रयास है कि सभी योग्य लाभुकों को सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं यथा- प्रधानमन्त्री आवास योजना, शौचालय, पेंशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आदि का लाभ मिले और वह सभी मूलभूत सुविधाएं मिले, जो उन्हें मिलनी चाहिये। इस दौरान वहाँ उपस्थित लोगों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,गांव के मुखिया एवं अन्य मौजूद थे।
    

No comments