Video Of Day

Latest Post

हर गांव में बिजली सुविधा दिलाने को मुख्यमंत्री प्रयासरत: डॉ. अमित

मेदिनीनगर। अब कोई गांव में अंधेरा नहीं रहेगा। हरेक गांव बिजली से रोशन होगा। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास इसके लिए प्रयासरत हैं। उक्त बातें भाजपा नेता सह स्वच्छता अभियान के पलामू प्रमंडलीय प्रभारी डॉ. अमित प्रकाश उपाध्याय ने कही। वे पांकी प्रखंड के मंगलपुर गांव में नए ट्रांसफार्मर के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। कहा कि मंगलपुर गांव के लोग पिछले डेढ़ माह से अंधेरे में रह रहे थे। उनके खेतों का भी पटवन नहीं हो रहा था। इस कारण फसलें मारी गई। कहा कि ग्रामीणों ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों से मिलकर ट्रांसफार्मर लगवाने का आग्रह किया था। लेकिन पदाधिकारियों ने भी एक न सुनी।

कहा कि ग्रामीणों ने मामले को उनके संज्ञान में लाया। कहा कि वे पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार व विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारियों से संपर्क कर अविलंब नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग रखी। डीसी के प्रयास से यह काम आसान हो गया। अब मंगलपुर गांव पुन: रोशन हो गया है। खेतों का पटवन शुरू हो गया। कहा कि हर गांव में ट्रांसफार्मर होना चाहिए। हर गांव के टोलों में बिजली सुविधा दिलाने को मुख्यमंत्री प्रयासरत हैं। मौके पर उमेश गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, अजय कुशवाहा, कैलाश प्रजापति, रामचंद्र राम, राम भगवान राम, नंदू पासवान, विनोद उपाध्याय, विकास उपाध्याय, गुड्डू तिवारी, मुकेश पांडे, बिट्टू वर्मा, अरुण मेहता, लव मेहता, नवसागर मेहता, अरुण जायसवाल समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरूष उपस्थित थे।

No comments