Video Of Day

Latest Post

बज्रपात से महिला की मौत, ओलावृष्टि से नुकसान


बोकारो। जिले में बज्रपात से एक महिला की मौत हो गई। यह घटना कसमार प्रखंड के डूमरकुदर की है। उसकी मौत से परिवार सदमे में आ गया। जिले में जमकर बारिश हुई। साथ ही ओलावृष्टि भी हुई। इससे खेत में लगी फसलों को नुकसान हुआ। बोकारो के पेटरवार में भारी मात्रा में ओलावृष्टि हुई। जानकारी हो कि मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की थी कि राज्‍य में बोकारो सहित कई अन्‍य जिलों में आंधी चलेगी। गरज के साथ एक-दो स्‍थानों पर बारिश होगी। ईचागढ़ क्षेत्र में आंधी तूफान बारिश ने तबाही मचाई। जानकारी हो कि आपके अपने न्‍यूज वेेेब पोर्टल dainikjharkhand.com ने मौसम में बदलाव होने बारे में पहले ही सूचना दी थी।

No comments