Video Of Day

Latest Post

निकाय चुनाव को लेकर हेमंत का सरकार पर हमला- इस बार एक टांग टूटी अगली बार दूसरी भी

रांची। राज्य में हुए निकाय चुनाव में ओवरऑल भाजपा की जीत भले हुई हो, लेकिन उपराजधानी दुमका में वह हार गई है। अब अगली बारी राजधानी रांची की है। फिलहाल एक टांग टूटी है और अगले चुनाव तक दूसरी टांग भी टूट जाएगी। ये कहना है झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन का।

नेता प्रतिपक्ष एक निजी समारोह के सिलसिले में जमशेदपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में वे अपनी पार्टी की हार को जीत के रूप में देखते हैं, जिसने भाजपा को कड़ी टक्कर दी बावजूद इसके कि खुद गुरूजी और वे चुनाव प्रचार से दूर रहे।

हेमंत सोरेन ने राज्य के बिजली संकट का जिक्र करते हुए कहा कि खुद उनके घर पर भी जेनरेटर का ही सहारा है। हेमंत सोरेन ने यह भी दावा किया कि सरकार जल्द ही शराब नीति में बदलाव करेगी और किसी खास पार्टी को उसका ठेका सौंपेगी। इसकी पूरी भूमिका तैयार हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को 600 करोड़ का चूना लगा चुके हैं।

No comments