Video Of Day

Latest Post

उ. कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर रोक के फैसले का स्वागत: चीन

बीजिंग। उत्तर कोरिया के परमाणु और इंटरकांटिनैंटल मिसाइल परीक्षण पर रोक लगाने के फैसले का स्वागत करते हुए चीन ने कहा कि प्योंगयांग का यह कदम पड़ोसी इलाकों में डीन्युक्लराइजेशन को बढ़ावा देने में मदद करेगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने अपने एक बयान में कहा, "चीन का मानना है कि परमाणु परीक्षण रोकने, देश की अर्थव्यवस्था में सुधार पर ध्यान केंद्रित करने और लोगों के जीवन स्तर में सुधार करने का उत्तर कोरिया का निर्णय सराहनीय है। इस फैसले से कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति बेहतर होगी और साथ ही डिन्युक्लराइजेशन की प्रक्रिया को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। 

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि "चीन उत्तरी कोरिया का अन्य संबंधित पार्टियों (दक्षिण कोरिया औऱ अमरीका) के साथ द्विपक्षीय वार्ता को समर्थन करता है।" उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग उन ने डेमिलिटराइज्ड जोन में आयोजित एक शिखर सम्मेलन में दक्षिण कोरियाई नेता मून जे इन से मुलाकात कर ली है।  बता दें कि कोरियाई प्रायद्वीपों के नेताओं की ये मुलाकात अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ किम की आगामी बहुप्रतीक्षित मुलाकात के पहले हुई है। गौरतलब है कि डेमिलिटराइज्ड जोन वह जगह है जो दोनों प्रायद्वीपों (उत्तर-दक्षिण कोरिया) को आपस में अलग करती है। 

No comments