Video Of Day

Latest Post

सेवा भारती करा रहा 75 जोड़ों का सामूहिक विवाह


रांची। सेवा भारती की रांची महानगर के तत्वावधान में अभावग्रस्त परिवारों के 75 जोड़ों का सामूहिक विवाह संस्कार समारोह 30 जून को हरमू मैदान में होगा। इस समारोह के सफल आयोजन के लिए एक बैठक सेवा भारती के रांची महानगर अध्यक्ष गिरीश मल्होत्रा की अध्यक्षता में बिरसा चौक स्थित सेवा निकेतन सभागार में शनिवार को हुई। इसमें सामूहिक विवाह संस्कार समारोह की तैयारी को लेकर प्रबंध समिति का गठन किया गया। 

कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेवारी श्याम टोरका (सचिव सेवा भारती, रांची महानगर) को दी गई। मंच-पंडाल-ध्वनि-साउंड व्यवस्था-कुणाल अजमानी, भोजन-जलपान व्यवस्था-सोनी मेहता, श्रृंगार- आभूषण व्यवस्था-निशि जयसवाल, शिखा जायसवाल, वर-वधू वस्त्र व्यवस्था-आरती शरण, बबीता जालान, बर्तन सामग्री-राधेश्याम अग्रवाल, फूल-जयमाला व्यवस्था- नीता कुमार, अनुपमा सिन्हा, जल- स्वच्छता व्यवस्था- अनिल को दी गई।

समारोह के आयोजन समिति के सदस्य डॉ एचपी नारायण, ओमप्रकाश केजरीवाल, चतुर्भुज खेमका, ऋषि पांडेय, गोपाल सिंह, श्रवण जाजोदिया, श्याम टोरका, राधेश्याम अग्रवाल, गिरीश मल्होत्रा, सोनी मेहता, पूनम आनंद बैठक में मौजूद थे। राष्ट्रीय सेवा भारती के गुरुशरण प्रसाद ने कहा कि सेवा भारती द्वारा अब तक 6 सामूहिक विवाह कराए जा चुके हैं। सेवा बस्तियों के परिवारों में आर्थिक तंगी के कारण समय पर विवाह नहीं हो पाता है। सामाजिक प्रतिष्ठा से वंचित रहते हैं। ऐसे में सेवा भारती द्वारा सामूहिक विवाह समारोह सामाजिक समरसता निर्माण करने का प्रयास है। बैठक में उपरोक्त प्रबंध समिति के साथ-साथ डॉ सूर्यमणि सिंह, कंचन प्रभा, आशा भारती, पूनम शर्मा, रमाकांत श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

No comments