नीरजा सहाय के छात्रों ने किया एयरपोर्ट का शैक्षिक भ्रमण
रांची। कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी
पब्लिक स्कूल में चल रहे ग्रीष्मकालीन शैक्षिक शिविर के अंतर्गत विद्यार्थियों ने शनिवार
को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का शैक्षणिक परिभ्रमण किया। दो दिवसीय चलने वाले इस
परिभ्रमण के दौरान बच्चों ने विमान परिचालन, आगमन और प्रस्थान, रख-रखाव, व्यवस्था
आदि की कार्यप्रणाली को समझने का प्रयास किया। अन्य कई रोचक जानकारियां हासिल की।
संवाद
परिचर्चा के दौरान सीआईएसएफ और विमानपत्तन के अधिकारी सहित अन्य संबद्ध लोगों ने बच्चों की जिज्ञासा के
अनुकूल उनके विविध प्रश्नों का उत्तर दिया। विद्यालय प्राचार्य एसके मिश्रा ने अध्ययन
के साथ-साथ शैक्षणिक परिभ्रमण को पाठ्यक्रम का आवश्यक अंग बताया। छात्रों का
शैक्षिक मार्गदर्शन किया। परिभ्रमण को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर
कर्मचारियों सहित विमानपत्तन के अधिकारियों का सहयोग रहा।
No comments