Video Of Day

Latest Post

भोजपुरी गायक और अभिनेत्री को किया सम्‍मानित

रांची। सुर के विजेता का ऑडिशन राजधानी के प्रेस क्लब परिसर में 22 मई को हुआ। इसमें बिहार, झारखंड, यूपी के हर जिले से आये संगीत प्रेमियों ने हिस्सा लिया। ऑडिशन की शुरुआत में भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, राजीव रंजन, अजीत कुमार, पीआरओ संजय पुजारी ने भोजपुरी के जज और लोकप्रिय गायक नील कमल सिंह एवं अभिनेत्री जया पांडेय को पुष्पगुछ देकर सम्मानित किया। मौके पर धीरज सिंह, काव्यया कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे। इस अवसर युवा गायकों ने लोकगीत, पूर्वी, चैता गाकर अपनी कला को प्रदर्शित किया। भोजपुरी संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया। चयनित प्रतिभागियों को 31 मई को को फोन पर सूचित किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को मेगा ऑडिशन में शामिल किया जाएगा।

No comments