Video Of Day

Latest Post

बहन की पुण्‍यतिथि पर भाई ने नि:शुल्‍क बैंक में दिया दान


गढ़वा। बहन की पुण्‍यतिथि पर भाई ने गरीबों के नि:शुल्‍क बैंक में सत्‍तू और कपड़ा एक मई को दान दिया। ये भाई हैं चंद्रवंशी समाज के युवा जिला अध्यक्ष सह मां शेरावाली भंडारा के उपाध्यक्ष सन्नी चंद्रवंशी। उन्‍होंने अपनी बहन स्व नैना देवी की तीसरी पुण्‍यतिथि पर गरीबों के लिए 50 किलो ब्रांडेड सत्तू और कपड़े दान दिए।

श्री चंद्रवंशी ने बताया कि गढ़वा जिले में एक मात्र ऐसा नि:शुल्क बैंक है। यहां दान देने के साथ ही गरीबों को सेवा मिलनी शुरू हो जाती हैं। इसके संचालक शौकत खान ने अच्छी शुरुआत कर गढ़वा जिले की पहचान बनाई है। हम सब इनके पुण्‍य के काम में सहभागिता निभाते रहेंगे। श्री खान ने दानदाताओं का आभार जताया। इस अवसर पर सन्नी चंद्रवंशी के पिता यमुना चंद्रवंशी, जीजा अशोक चंद्रवंशीख्‍ भांजी गोल्डी कुमारी, रवि चंद्रवंशी भी मौजूद थे।
एक हजार की सेवा
निशुल्क सत्तू बैंक राहगीरों के लिए वरदान साबित हो रहा है। गढ़वा का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में नि:शुल्क सत्तू का जूस और शुद्ध फिल्टर पानी पीकर गरीब और राहगीर राहत की सांस ले रहे है। बीते छह दिन में लगभग एक हजार जरुतमंदों को पेट भरने में सत्‍तू बैंक सफल रहा।

No comments