Video Of Day

Latest Post

कुछ सोचा, फिर 20 लाख की जमीन कर दी दान


जमशेदपुर। जान देंगे, जमीन नहीं देंगे। झारखंड में आए दिन इस तरह का नारा सुनने को मिलता है। जमीन के लिए हत्‍या करना आम बात हो गई है। जमीन के लिए खून के रिश्‍ते तक दुश्‍मन हो जा रहे हैं। ऐसे में कोई व्‍यक्ति जमीन दान देने की बात कहें तो एकबारगी विश्‍वास नहीं होता है। वह भी पूरे 20 लाख रुपये मूल्‍य का। विश्‍वास करें। यह स‍च है।

कोल्हान क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान ने ऐसा कर उदाहरण पेश किया है। स्कूल विलय को रोकने (बचाने) के लिए ग्राम प्रधान ने एक बीघा जमीन दान दे दिया। कहा कि बच्चे के भविष्य को बर्बाद नहीं होने दूंगा। ग्राम प्रधान बिनेश्‍वर सरदार ने 20 लाख रुपये कीमत की जमीन दान में दे दी। उनके इस पहल से ग्रामीणों में उत्‍साह है। उन्‍होंने पोटका प्राथमिक विद्यालय मघुवसाई स्कूल को जमीन दान में दियाहै। जमीन दान देने वाले ग्राम प्रधान ने सरकार से मांग की है कि इस विद्यालय को विलय दूसरे में नही किया जाय।

No comments