सीसीएल के लाल और लाडली की प्रवेश परीक्षा 13 मई को
रांची। कोल इंडिया की
सहायक कंपनी सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की योजना सीसीएल के लाल और लाडली की प्रवेश परीक्षा 13 मई होगी। दोपहर 2 से 5 बजे तक होने वाली इस परीक्षा
में करीब 26 सौ बच्चे भाग लेंगे। परीक्षा के लिए सात केंद्र बनाए गए हैं। अन्य जानकारी कंपनी की वेबसाइट centralcoalfields.in पर उपलब्ध है।
इस योजना के अंतर्गत सीसीएल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए
नि:शुल्क कोचिंग के साथ साथ
रहने, खाने और 11वीं और 12वीं के लिए स्कूलिंग की सुविधा देती है। पिछले वर्ष रांची केन्द्र
के अलावा सीसीएल के तीन क्षेत्रों एनके, बरकाकाना और ढोरी एवं बीसीसीएल में इसके
चार केंद्र शुरू किए गए थे। इन केन्द्रों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कोचिंग दी जा रही है। वर्ष 2017 मे 11 बच्चों मे से 5 ने जेईई एडवांस्ड पास किया था। इस वर्ष
भी 12 बच्चे
जेईई मेन क्वालिफाइ कर चुके है।
No comments