Video Of Day

Latest Post

किसानों ने होटवार चारा उत्पादन ईकाई का भ्रमण किया


रांची। झारखंड ट्राइबल इम्पॉवरमेंट एंड लाइवलीहुड प्रोजेक्ट (जेटीईएलपी) के सौजन्य से बीएयू में हरा चारा उत्पादन विषय पर मास्टर्स ट्रेनर्स का आवासीय प्रशिक्षण चल रहा हैा इस क्रम में शुक्रवार को किसानों को होटवार स्थित मेधा डेरी के चारा उत्पादन फार्म का भ्रमण कराया गया। इसमें रांची, लातेहार, गुमला और पूर्वी सिंहभूम के 40 किसानों ने भाग लिया। इन्हें मेधा के पशु पोषण एक्सपर्ट डॉ सैकत सामंता ने फार्म में चारा फार्म, मिनरल मिक्सचर और बाईपास प्रोटीन पौधा के बारे में जानकारी दी। भ्रमण दल का नेतृत्व डॉ अलोक कुमार पांडेय ने किया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण 8 मई से चल रहा है, जिसका समापन शनिवार को होगा। जेटीईअलपी के सहयोग से संचालित हरा चारा उत्पादन विषयक प्रशिक्षण में कुल 200 मास्टर्स ट्रेनर्स को कुल पाच बैच में पशुचिकित्सा कॉलेज में आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।

No comments